क्राइस्टचर्चपाकिस्तान के नियमित कप्तान () अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलने नहीं उतरे। मोहम्मद रिजवान ने ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली। न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आजम को टी20 सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके कारण वह टी20 सीरीज और फिर शुरुआती टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे। पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा, ‘बाबर की चोट में सुधार हुआ है, लेकिन वह अभी तक इससे पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। वह हमारे कप्तान हैं और हमारी बल्लेबाजी क्रम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं, इसलिए हम कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं। मेडिकल टीम उनकी चोट की समीक्षा कर रही है। उम्मीद है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ पीसीबी ने कहा कि आजम ने शनिवार को अभ्यास सत्र में भाग लिया, लेकिन उन्हें दर्द महसूस हुआ और फिर टीम प्रबंधन ने उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया। प्लेइंग-XI, पाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, हारिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), फहीम अशरफ, जफर गोहर, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह (एजेंसी से इनपुट)
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3o9OKB6
Post a Comment