नई दिल्ली उपकप्तान , उदीयमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में ये सभी क्रिकेटर किसी रेस्तरां में खाना खा रहे थे। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वैसे ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने मामले की जांच बैठा दी। इन पांचों क्रिकेटरों को क्वारंटीन में रखा गया है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया। तमाम ऑस्ट्रेलियाई भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कोसने लगे।। हालांकि इसी बीच एक तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारतीय क्रिकेट फैंस ने इस फोटो को वायरल करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से पूछा है कि कहां गया प्रोटोकॉल। दरअसल, इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ लंच पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।


from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/355Fs1s

No comments

Powered by Blogger.