नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला जाना है लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ी सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। इसी बीच क्वींसलैंड असेंबली की सदस्य रोज बेट्स ने कहा है कि यदि भारतीय नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो उनका स्वागत नहीं है। टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम रविवार को उन रिपोर्टों के बाद फिर से खतरे में नजर आने लगा, जिनमें कहा गया कि मेहमान टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट के लिए सख्त क्वारंटीन में फिर जाने की संभावना से नाखुश हैं। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने फिर से सख्त क्वारंटीन में जाने का विरोध किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे पिछले छह महीने से लगातार क्वारंटीन का सामना कर रहे हैं। भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने इन रिपोर्ट पर कॉमेंट के लिए कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच रोज बेट्स ने कहा, 'देखिए, यदि भारतीय नियमों के साथ नहीं रहना चाहते तो उनका किसी तरह से स्वागत नहीं किया जाएगा।' उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपना बयान जारी किया। पढ़ें, क्वींसलैंड के खेल मंत्री टिम मैंडर ने भी कहा कि हर किसी के लिए समान नियम लागू होते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीयों को क्वारंटीन नियमों को तोड़ने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, 'यदि ब्रिसबेन में भारतीय खिलाड़ी नियमों का पालन नहीं करना चाहते तो मुझे लगता है कि उन्हें नहीं आना चाहिए।' भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहे थे। एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में मैच की तैयारी करते हुए उन्हें थोड़ी आजादी दी गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शहर के उत्तरी समुद्र तटों पर बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर मैच को स्थानांतरित नहीं करने का फैसला किया है। सोमवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के लिए रवाना होंगे। न्यू साउथ वेल्स में रविवार को इस घातक वायरस के आठ नए मामलों की जानकारी दी गई। क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अपनी सीमा को बंद कर दिया है, हालांकि खिलाड़ियों को 15 जनवरी को चौथे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन के लिए उड़ान भरने की अनुमति देने के लिए समझौता किया गया है। भारतीय टीम के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा, 'हम समझते हैं कि किस तरह की मुश्किलें हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और हमने बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन करने और नियमों को मानने में हर कदम पर सहयोग किया है लेकिन हमें भी प्रतिबंधों के मामले में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की तरह ही देखना चाहिए।' सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम के खिलाड़ी ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे, देखना होगा कि उन्हें किस स्तर के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। अब भी यात्रा को लेकर कुछ प्रतिबंध हैं और पांच भारतीय खिलाड़ियों को शनिवार को आइसोलेशन में रखा गया था, जब एक वीडियो में वे मेलबर्न रेस्तरां के अंदर खाना खाते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय क्रिकेट बोर्ड जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के कथित उल्लंघन की जांच कर रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स राज्य के कार्यवाहक प्रमुख, जॉन बारिलारो ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सरकार 20,000 फैंस के सामने तीसरे टेस्ट को सुरक्षित रूप से आयोजित करने पर ध्यान लगा रही है। चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट (डे-नाइट फॉर्मेट में) जहां एडिलेड में खेला गया जबकि दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच अभी तक जीता है। (एजेंसी से इनपुट)
from Cricket News in Hindi: Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2MiAGaf
Post a Comment