रियो डि जनेरियोफ्रांस के फुटबॉल क्लब पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार खिलाड़ी ने नए साल की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर करीब 500 लोगों के साथ पार्टी करने की खबरों को खारिज किया है। ब्राजील के 28 वर्षीय फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए थे, जिसमें वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी की तैयारी करते हुए दिखाई दिए थे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने नेमार के हवाले से कहा, ‘सोशल डिस्टैंसिंग के साथ घर में एक छोटी से डिनर पार्टी। यह 500 लोगों के साथ नहीं है।’ इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आई थी कि नेमार ने ब्राजील की राजधानी रियो के पास में किराए की एक हवेली में इस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 100 लोग शामिल हुए थे। पिछले महीने ही नेमार का टखना चोटिल हो गया था और फिर इसके बाद उन्हें वापस घर जाने की इजाजत दे दी गई थी। नेमार फ्रांस फुटबॉल लीग में लियोन के खिलाफ 13 दिसंबर को खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। थियोगो मेंडेस से हुई टक्कर के कारण नेमार के टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद ब्राजीलियाई स्टार को स्ट्रेचर पर ले जाया गया थाा और मेंडेस को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाया था। लियोन ने उस मैच में पीएसजी को 1-0 से हराया था। नेमार अब अगले सप्ताह पीएसजी में अपने क्लब साथियों के साथ जुड़ सकते हैं।


from Football News in Hindi: Latest News of FIFA World Cup, FIFA WC 2018 Schedule, FIFA 2018 Teams, Football World Cup 2018 Photos and Videos https://ift.tt/2KWcyKj

No comments

Powered by Blogger.